प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि संस्कारधानी जबलपुर के सर्वांगीण विकास के लिए मप्र सरकार कृत संकल्पित है। जबलपुर का पोटेंशियल इंदौर एवं भोपाल से ज्यादा है। यहां विकास एवं रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। श्री सिंह संभाग स्तरीय कैरियर अवसर मेला के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे।
प्रभारी मंत्री ने शासकीय होमसाइंस कालेज में आयोजित दो दिवसीय संभाग स्तरीय कैरियर अवसर मेला का शुभारंभ शनिवार को किया।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया, विधायक श्री विनय सक्सेना, विधायक बदनावर श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, राधेश्याम चौबे, कदीर सोनी, होमसाइंस कालेज की प्राचार्य डॉ लीला भलावी मौजूद थीं।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक के रूप में संजीवनी क्लीनिक सबसे पहले जबलपुर में शुरू की जा रही हैं। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप मप्र सरकार जबलपुर में फ्लाई ओव्हर, फुटबाल स्टेडियम निर्माण समेत अनके विकास कार्य बड़े पैमाने पर कराएगी। यहां नए चिकित्सालय शुरू किए जाएंगे। पीपीपी मॉडल पर सरकार एवं जनता के समन्वय से जबलपुर के विकास के कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने युवाओं और कालेज की छात्राओं से आग्रह किया कि वे कैरियर अवसर मेला का भरपूर लाभ लें। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने मेला के प्रभावी आयोजन की सराहना की।
मेला का आयोजन होमसाइंस कालेज एवं शासकीय महाकौशल कालेज जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मेला के माध्यम से संभाग के करीब 10 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मेले में 60 से अधिक स्टाल लगाए गए। मेला में भारतीय उद्योग परिसंघ के सहयोग से प्लेसमेंट के लिए 30 कंपनियां 4200 पदों पर भर्ती करेगी। प्लेसमेंट का अभियान 16 फरवरी को चलाया जाएगा। मेला में युवाओं को उद्योगों से जुड़ने का अवसर मुहैया कराया गया और शासन की योजनाओं की जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया गया।