केजरीवाल मॉडल अपनाएगी कमलनाथ सरकार,

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं को अब दूसरे राज्य भी अपना रहे हैं. इस कड़ी में मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार का नाम भी जुड़ गया है. केजरीवाल की फरिश्ते दिल्ली स्कीम की तर्ज पर कमलनाथ सरकार भी दुर्घटना में घायल मरीज का इलाज प्राइवेट अस्पताल में निशुल्क कराने की योजना शुरू करने जा रही है.



कमलनाथ सरकार रोड एक्सिडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू कर रही


हैएक्सिडेंट में घायल व्यक्ति का इलाज प्राइवेट हास्पिटल में फ्री होगा


अरविंद केजरीवाल अपने विकास मॉडल के जरिए दिल्ली चुनाव में सत्ता की हैट्रिक लगाने में कामयाब रहे. अब दूसरे राज्यों में केजरीवाल के लोकलुभावन फैसलों की चर्चा शुरू हो गई है. इसी का नतीजा है कि केजरीवाल की 'फरिश्ते दिल्ली' स्कीम के मॉडल को मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपनाने जा रही है. इस योजना के जरिए मध्य प्रदेश में किसी का अगर रोड एक्सिडेंट होता है और वह घायल नागरिक प्राईवेट हास्पिटल में इलाज के लिए जाता है तो वहां पर निशुल्क इलाज राज्य सरकार कराएगी.


कमलनाथ सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि किसी भी नागरिक का अगर रोड एक्सिडेंट होता है और घायल व्यक्ति प्राईवेट हास्पिटल में जाता है तो वहां निशुल्क इलाज करा सकेगा. इसके लिए हमारी मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार रोड एक्सिडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू करेगी. इस योजना को अभी फिलहाल मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, रीवा, छिंदवाड़ा जिले में एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू कर कर रही है.