
भोपाल। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि महापौर के निर्वाचन की प्रक्रिया को बदलकर कांग्रेस सरकार ने जनता और नई पीढ़ी के साथ धोखा किया है। एक अप्रैल को कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि शहरों की दशा सुधारने और अच्छा नेतृत्व देने के लिए महापौर के चुनाव डायरेक्ट होने चाहिए। प्रशासन को महापौर एवं मेयर इन काउंसिल के प्रति भी जवाबदेह बनाना होगा। लेकिन वक्तव्य को बदल दिया गया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को चुनाव की प्रक्रिया अप्रत्यक्ष कर दी। काेठारी ने राहुल गांधी को पत्र भी लिखा है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि यह नई पीढ़ी के साथ गलत हुआ। सत्ता के विकेंद्रीकरण और सुदृढ़ीकरण के स्व. राजीव गांधी के सपने को भी ध्वस्त कर दिया गया। मप्र सरकार इस समय प्रत्यक्ष चुनाव कराने से भाग रही है। इस प्रक्रिया से खरीद-फरोख्त व हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा मिलेगा। इसलिए इस संबंध में दखल दें, क्योंकि युवा नेतृत्व इस बात में विश्वास करता हैं कि आप (राहुल गांधी) सच्चाई का साथ देंगे।